लुधियाना : लूट के आठ मोबाइल, सोने की चेन और एक मोटरसाइकिल सहित 2 लुटेरे गिरफ्तार एक फरार
Punjab Live News (PLN News)
PLNलुधियाना:{राजेश भंडारी} अपराधीयो पर नुकेल कसते हुए थाना सलेम टाबरी पुलिस को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी जब सलेम टाबरी के रहने वाले ईशान सनन ओर बाजीगर डेरे के रहने वाले रजत को पुलिस द्वारा उस समय गिरफ्तार किया गया।
मिली सूचना के अनुसार जब ए एस आई जिंदर सिधु और ए एस आई जतिंदर की टीम ने मैट्रो के पास नाके दौरान एक मोटरसाइकिल सवार तीन लोगों को रोका तो उनमे से एक भागने में कामयाब हो गया। जब पुलिस द्वारा इनकी तलाशी ली गई तब पुलिस को इनके कब्जे से लूटे हुए आठ मोबाइल बरामद हुए। प्रेसवार्ता में एडीसीपी गुरप्रीत सिकंद ने खुलासा किया कि ये लोग चोरी की मोटरसाइकिल पर वारदातों को अंजाम देते थे।
पुलिस के मुताबिक पकड़े गए एक आरोपी ईशान ने बताया कि उसका एक साथी रमन जो कि इस समय जेल में है, उसके साथ मिलकर कुछ समय पहले एक महिला से सोने की चेन की झपट की थी।जिसकी कीमत पुलिस के मुताबिक एक लाख रुपये है, वो भी पुलिस ने बरामद कर ली है। गुरप्रीत सिकंद ने बताया कि रजत के उपर पहले भी एक रेप का मुकदमा दर्ज है। जबकि ईशान पर हेरोईन का मुकदमा दर्ज है। पुलिस द्वारा इन पर 379,379बी,411,473 के अधीन मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू करदी गयी है।