You are currently viewing चौधरी परिवार के आगे मुठ्ठीभर विरोधियों की नही चली कोई चाल, हाईकमान के सामने नही गली दाल, 22 को कैप्टन और विधायकों के साथ भरेंगे नामांकन संतोख चौधरी, हाईकमान से आई खुशख़बरीं

चौधरी परिवार के आगे मुठ्ठीभर विरोधियों की नही चली कोई चाल, हाईकमान के सामने नही गली दाल, 22 को कैप्टन और विधायकों के साथ भरेंगे नामांकन संतोख चौधरी, हाईकमान से आई खुशख़बरीं

जालंधर : संतोख चौधरी को कांग्रेस की तरफ से जालंधर लोकसभा चुनाव के लिए टिकट मिलने के बाद विरोधियों में जमकर खलबली मची। उन्हें रोकने के लिए कई पैंतरे अपनाए गए मगर विरोधियों की कोई चाल काम नही आई न ही हाईकमान के आगे कोई दाल गल सकी।

टिकट विवाद को लेकर चल रही जंग फिलहाल ठंडी पड़ती नजर आ रही है। चौधरी संतोख सिंह को पार्टी हाईकमान ने हरी झंडी दे दी है, जिसके चलते वह 22 अप्रैल को अपना नामांकन दाखिल करने जा रहे हैं। उनका कहना है कि उनके नामांकन में मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह खुद पहुंचेंगे।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के कार्यालय ने उन्हें सूचित किया है कि वह विशेष रूप से 22 अप्रैल को उनका नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए हमारे साथ आएंगे, जहां जालंधर के सभी विधायक और पार्टी के वरिष्ठ नेता नामांकन पत्र दाखिल करने में शामिल होंगे।

इस मौके परगट सिंह (जालंधर कैंट), अवतार हेनरी एवं जूनियर बावा हैनरी, (जालंधर नार्थ), चौधरी सुरिंदर सिंह (करतारपुर), हरदेव सिंह लाड्डी शेरोवालिया (शाहकोट) और राजिंदर बेरी (जालंधर सेंट्रल) और जगबीर बराड़ (नकोदर) और विक्रमजीत सिंह चौधरी (फिल्लौर) मेयर जगदीश राजा, वरिष्ठ उप महापौर सुरिंदर कौर, जिला कांग्रेस अध्यक्ष (शहरी) बलदेव सिंह देव और जिला कांग्रेस अध्यक्ष (देहाती) सुखविंदर सिंह लल्ली भी मौजूद रहेंगे।