सीटी इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी के हॉस्टल से तीन कश्मीरी छात्राें के कमरे से एके47 राइफल सहित खतरनाक हथियार व विस्फोटक बरामद किए गए थे। इसमें बीटेक (सिविल इंजीनियरिंग) के दूसरे सेमेस्टर के छात्र श्रीनगर के राजपोरा निवासी जाहिद गुलजार,मोहम्मद इदरीश शाह और युसूफ रफीक बट्ट को भी गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ से खुलासा हुआ था कि गिरफ्तार युसूफ रफीक बट कुख्यात कश्मीरी आतंकी जाकिर मूसा का चचेरा भाई है। ये छात्र जिस आतंकी संगठन अंसार गजावत उल हिंद (एजीएच) से जुड़ें हैं उस का प्रमुख मूसा ही है।
आप को बता दें कि जालंधर के मकसूदां थाने में 14 सितंबर की रात करीब 8 बजे बाहर से बम फेंककर लगातार चार धमाके किए गए थे। ब्लास्ट के लिए हैंड ग्रेनेड या उसी तरह का हैंडमेड विस्फोटक इस्तेमाल किया गया था।
उल्लेखनीय है कि पकड़े गए उक्त दोनों कश्मीरी आतंकी शाहिद क्यूम व फाजिल बशीर जोकि सेंट सोल्जर इंजीनियरिंग कॉलेज के विद्यार्थी हैं, ने अपने 2 अन्य साथी आतंकी उमर रमजान उर्फ गाजी व मीर राऊफ के साथ थाना मकसूदां पर 4 हैंड ग्रेनेड फैंक विस्फोट किया था। हमले के तुरंत बाद उमर रमजान व मीर रऊफ बस के द्वारा जम्मू-कश्मीर रवाना हो गए थे।
जालंधर के कालेजों में आतंकी छात्र
आंतकी मूसा जालंधर के 2 इंजीनियरिंग कालेजों सी.टी. इंस्टीच्यूट व सेंट सोल्जर कालेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टैक्रोलॉजी में आंतकी छात्रों की पनाहगाह के रूप में इस्तेमाल कर रहा है। बीते दिनी गिरफ्तार हुए 2 आतंकी सी.टी. इंस्टीच्यूट तो एक आतंकी सेंट सोल्जर ग्रुप का था। मकसूदां थाना बम कांड में भी सेंट सोल्जर ग्रुप के ही दोनों आतंकी निकले।