You are currently viewing कैप्टन के शहर में प्रदर्शन कर रहे सैंकड़ो अध्यापकों पर बरसी पुलिस की लाठियां, कई घायल

कैप्टन के शहर में प्रदर्शन कर रहे सैंकड़ो अध्यापकों पर बरसी पुलिस की लाठियां, कई घायल

मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के शहर पटियाला में रविवार को सांझा अध्यापक कमेटी के बैनर तले अध्यापकों ने कैप्टन सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री आवास को घेरने जा रहे अध्यापकों पर पुलिस ने जमकर लाठीचार्ज किया और वाटर कैनन का इस्तेमाल करना पड़ा। हालत बेकाबू होते देख पुलिस ने अध्यापकों पर लाठीचार्ज भी किया, जिसमें पुलिस कर्मियों सहित कई अध्यापक घायल भी हुए हैं।

दरअसल ईजीएस, एआईई, एसटीआर, आईईवी, आईईआरटी, शिक्षा प्रोवाइडर्स की सेवाओं को पक्का करने की जगह दशकों से कच्चे रखने की वजह ये अध्यापक नाराज है। वही दूसरी तरफ 8886 एसएसए, रमसा, आदर्श स्कूल अध्यापकों की वेतन कटौती को वापस लेने की बजाय मिल रहे वेतनों पर रोक लगाई जा रही है। विभाग के 5178 अध्यापकों को नियुक्ति पत्र की शतों के अनुसार भी रेगुलर करने का नोटिफिकेशन जारी करने से इनकार किया जा रहा है। इसी के चलते उन्हें प्रदर्शन पर मजबूर होना पड़ रहा है।