जालन्धर (PLN) इनोसैंट हार्टस के चारों स्कूलों (ग्रीन मॉडल टाऊन, लोहारां, कैंट जंडियाला रोड तथा रॉयल वर्ल्ड इंटरनैशनल स्कूल में बच्चों ने पौधारोपण के साथ-साथ मानसून सीजन में स्वस्थ रहने के टिप्स भी दिए। यह गतिविधि साईंस क्लब के विद्यार्थियों द्वारा आयोजित की गई। साईंस क्लब के नवमीं तथा दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने प्रत्येक कक्षा में जाकर अन्य विद्यार्थियों को सजग किया कि बारिश का मौसम जितना आनंद देता है उतनी ही बीमारियां भी लेकर आता है। अत: उन्हें इस मौसम में शरीर को स्वस्थ रखने के लिए एहतियात रखनी चाहिए। उन्हें यह भी समझाया गया कि इस मौसम में आस-पास की सफाई रखनी बहुत जरूरी है। बच्चों ने इस अवसर पर पौधारोपण भी किया तथा शपथ खाई कि वे इन पौधों का हर संभव ख्याल रखेंगे एवं अपने अभिभावकों व आस-पड़ोस को भी प्रेरित करेंगे। साईंस क्लब के विद्यार्थियों ने नाट्य-रूपांतरण द्वारा विद्यार्थियों को जागरूक किया कि इस मौसम में खान-पान का विशेष ध्यान रखना चाहिए। कक्षाओं में अध्यापिकाओं ने भी बच्चों को ‘मानसून में हैल्दी टिप्स की जानकारी दी।

????????????????????????????????????