शिकायतकर्ता बोला : शीतल अंगुराल ने चुनाव लड़ने के लिए चुनाव अधिकारी जो नामांकन भरते समय हरियाणा बोर्ड का जो दसवीं का सर्टिफिकेट लगाया है वह प्रमाण पत्र है जाली
जालंधर( अमन बग्गा ) जालंधर वेस्ट से आप उम्मीदवार शीतल अंगुराल की मुश्किलें थमने का नाम नही ले रही है। कई क्रिमिनल केसों को झेलने वाले विवादित नेता शीतल अंगुराल के खिलाफ एक और एफआईआर की तलवार लटकती नज़र आ रही है।
सूत्रों की बात करे तो आप कैंडीडेट शीतल अंगुराल पर यह आरोप लग रहे है कि उन्होंने जालंधर वेस्ट से चुनाव लड़ने के लिए जो नामांकन के समय दसवीं का प्रमाण पत्र चुनाव अधिकारियों को सौंपा है वह जाली सर्टिफिकेट है। अगर पुलिस जांच के बाद यह साबित होता है कि सर्टिफिकेट जाली है तो एफआईआर होने बाद शीतल अंगुराल की गिरफ्तारी भी हो सकती है।
शीतल अंगुराल ने जो दसवीं पास का सर्टिफिकेट नामांकन के समय लगाया है वह हरियाणा बोर्ड का दसवीं का प्रमाण है। जो कि बताया जा रहा है कि वह सर्टिफिकेट जाली है।
इसी मामले को लेकर शिकायतकर्ता सुरिंदर की तरफ से की गई शिकायत के बाद पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने आर्डर जारी करते हुए पुलिस कमिश्नरेट निर्देश दिए है कि वह एक महीने में याची की रिप्रेजेंटेशन पर फैसला लें।