You are currently viewing जालंधर: थाने में बुलाकर युवकों को गंदा काम करने पर किया मजबूर, SSP ने की सख्त कार्रवाई, SHO और ASI सस्पेंड

जालंधर: थाने में बुलाकर युवकों को गंदा काम करने पर किया मजबूर, SSP ने की सख्त कार्रवाई, SHO और ASI सस्पेंड

जालंधर: जिले के मेहतपुर थाने में अनुसूचित जाति (SC) के युवकों को थाने बुलाकर धमकाने और उनके साथ गलत हरकतें करवाने के गंभीर आरोपों के बाद SSP देहाती हरविंदर सिंह विर्क ने सख्त कार्रवाई की है। मामले की गंभीरता को देखते हुए SSP ने मेहतपुर थाने के एसएचओ लखबीर सिंह और एएसआई धरमिंदर सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। दोनों अधिकारियों को पुलिस लाइन में हाजिर होने के निर्देश दिए गए हैं।

यह मामला तब सामने आया जब नगर पंचायत मेहतपुर के सदस्यों ने डीएसपी शाहकोट को लिखित शिकायत दी। शिकायत में आरोप लगाया गया था कि मेहतपुर थाने में एसएचओ की मौजूदगी में दलित समुदाय के बच्चों को धमकाया गया और उनसे एक-दूसरे के साथ आपत्तिजनक हरकतें करने को कहा गया।

जब यह गंभीर मामला लोगों तक पहुंचा, तो स्थानीय लोग विरोध जताते हुए मेहतपुर थाने के सामने एकत्रित हो गए और धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे डीएसपी ओंकार सिंह बराड़ ने प्रदर्शनकारियों से बातचीत की और किसी तरह मामला शांत करवाया। उन्होंने पीड़ित परिवारों को मामले में जल्द ही उचित कानूनी कार्रवाई का आश्वासन दिया।

डीएसपी के आश्वासन के बाद परिवार वालों ने धरना समाप्त कर दिया था। इसी क्रम में, एसएसपी देहाती ने मामले की प्रारंभिक जांच और आरोपों की गंभीरता को देखते हुए आरोपी एसएचओ और एएसआई को निलंबित कर दिया है। मामले में आगे की जांच जारी है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jaspreet Singh (@akstudyvisa1)

Youths were called to the police station and forced to do dirty work