You are currently viewing सांता क्लॉज की छितरपरेड! क्रिसमस का प्रचार कर रहे व्यक्ति की युवकों ने की पिटाई, फाड़ डाले कपड़े, बोले – हिंदुओ के इलाक़े में नही चलेगा यह सब

सांता क्लॉज की छितरपरेड! क्रिसमस का प्रचार कर रहे व्यक्ति की युवकों ने की पिटाई, फाड़ डाले कपड़े, बोले – हिंदुओ के इलाक़े में नही चलेगा यह सब

वडोदरा (PLN): गुजरात के वडोदरा शहर में सांता क्लॉज के कपड़े पहन कर क्रिसमस का प्रचार कर रहे युवक की हिंदु युवकों ने हमला कर जमकर मारपीट की। हमले में शशिकांत नामक व्यक्ति के हाथ में गंभीर चोटें आई हैं। उसे इलाज के लिए प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

दरअसल, शहर के मकरपुरा इलाके में अवधूत सोसाइटी में क्रिसमस समारोह होना है। यहां समारोह से पहले सांता क्लॉज के वेश में शशिकांत नामक व्यक्ति और महिला समेत चार लोग क्रिसमस का प्रचार करने पहुंचे थे।

वही मौके पर हिन्दू युवकों ने पहुंच कर यह कहते हुए हमला कर दिया कि यह हमारा हिन्दू क्षेत्र है इस एरिया में ईसाई धर्म का प्रचार नही होने देंगे। जिस के बाद आपसी कहासुनी के बाद हिन्दू युवकों ने सांता क्लॉज बने शशिकांत की पिटाई कर दी और शशिकांत को अपनी पोशाक उतारने के लिए मजबूर होना पड़ा।

Youths thrashed the person who was promoting Christmas, tore his clothes, said – all this will not work in the area of Hindus