चंडीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने युवक- युवतियों को खास तोहफा दिया है। मिशन रोजगार के तहत पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार ने आज नियुक्ति पत्र 518 युवाओं को नियुक्ति पत्र बांटे।
सीएम भगवंत मान ने युवाओं को सम्बोधित करते हुए कुछ बातें कही कि उन्होंने कहा कि, पहले सरकार और लोगों के बीच दूरी हो गई थी, लेकिन अब हमने लोगों और सरकार के बीच की दुरी को ख़त्म किया है। पहले नौकरी पाने के लिए सिफारिश की जरूरत पड़ती थी, लेकिन अब हमने सिफारिश वाला कल्चर ख़त्म कर दिया है। अब योग्य उम्मीदवारों को नौकरी मिलती है।
खुशखबरी: IELTS में 5 Bands के साथ Canada जाने का सुनहरा सुअवसर जल्दी करें इन नंबरों पर Call: 01815044888, 01725219200
Youth of Punjab got a gift CM Mann handed over appointment letters to 518 young men and women