You are currently viewing फगवाड़ा में 315 बोर की राइफल और 50 कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार

फगवाड़ा में 315 बोर की राइफल और 50 कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार

फगवाड़ा: पंजाब में फगवाड़ा जिला में सदर थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात पुलिस ने एक स्कूटर सवार युवक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 315 बोर की एक राइफल और 50 कारतूस बरामद किए गए हैं। फगवाड़ा पुलिस अधीक्षक मुख्तियार राय ने कहा कि आरोपी की पहचान मुजफ्फरनगर (यूपी) निवासी मोहम्मद साजिद के रूप में की गई है। उन्होंने बताया कि सुरक्षा सुपरवाइजर गांव तलान के वरिंदरजीत को आरोपी को आते देख शक हुआ और उसने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने लॉ गेट चिहेरू के पास आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 25,54,59, शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

Youth arrested with 315 bore rifle and 50 cartridges in Phagwara