You are currently viewing दोस्त ही बने जान के दुश्मन! 2 महीने पहले दुबई से आए युवक की बेरहमी से हत्या, धारदार हथियारों से हमला कर उतारा मौत के घाट

दोस्त ही बने जान के दुश्मन! 2 महीने पहले दुबई से आए युवक की बेरहमी से हत्या, धारदार हथियारों से हमला कर उतारा मौत के घाट

सुल्तानपुर लोधी: किसी ने ठीक ही कहा है कि दोस्तों को चुनते वक्त अगर सावधान नहीं रहें तो भविष्य में मुश्किलें आ सकती हैं। ऐसा ही एक मामला सुल्तानपुर लोधी से सामने आया है, जहां एक युवक को जिन दोस्तों पर खुदा से ज्यादा भरोसा था, उन्हीं दोस्तों ने उसे बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया। दुबई से करीब दो महीने पहले घर लौटे इस युवक की उसके ही जिगरी दोस्तों ने हत्या कर दी।

जानकारी देते हुए मृतक के भाई हरविंदर सिंह ने बताया कि उनका छोटा भाई जसविंदर सिंह, पुत्र बलवीर सिंह, उम्र 29 वर्ष, निवासी पिंड कुतबेवाल, थाना लोहीयां, जिला जालंधर, जो दो महीने पहले दुबई से वापस आया था, उसके दोस्त उसे घर से लेकर जाते थे और फिर एक दोस्त परिवार को फोन करके जानकारी देता था कि तुम्हारा बेटा घायल हो गया है, उसका इलाज करवा लो।

उन्होंने कहा कि जब वे मौके पर पहुंचे तो जसविंदर सिंह गंभीर हालत में खून से सना हुआ, पिंड जब्बोवाल-रामे मार्ग के खेतों में पड़ा मिला और उसके शरीर पर धारदार हथियारों से हमले के निशान थे। उन्होंने बताया कि हम उसे तुरंत सिविल अस्पताल सुलतानपुर लोधी इलाज के लिए ले गए, जहां डॉक्टरों ने थोड़ी देर इलाज करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि जसविंदर सिंह का उसके दोस्तों ने बेरहमी से हत्या की है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से इंसाफ की मांग की है। वहीं, जब इस घटना की जानकारी थाना सुलतानपुर लोधी पुलिस को मिली, तो मौके पर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर हरगुरदेव सिंह पुलिस पार्टी के साथ पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

young-man-who-came-from-dubai-2-months-ago-was-brutally-murdered