मानसा: मानसा जिले के गांव कोटली में बड़ी वारदात सामने आई है। यहां 30 वर्षीय युवक की तेजधार हथियारों और गोलियों से हत्या कर दी गई है। मृतक की पहचान कुलविंदर किंदा के रूप में हुई है। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार, कुलविंदर सिंह किंदा गांव के बस स्टैंड पर बैठा था। इस दौरान सामने से आ रहे बदमाशों ने कुलविंदर सिंह किंदा पर पहले गंडासे से वार किया और फिर पिस्तौल से 6 गोलियां चला दीं। गोलियां लगने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
young-man-brutally-murdered-in-punjab-miscreants-shot-him-dead-sensation-in-the-area