पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने रखा राजनीति में कदम, इस सीट से 2024 में लड़ेंगे लोकसभा चुनाव
कपूरथला : पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह के पिता अभिनेता और पूर्व क्रिकेटर योगराज सिंह ने पंजाब के राजनीतिक अखाड़े में उतरने का एलान कर दिया है। कपूरथला के सुल्तान पुर लोधी में श्री बेर साहिब गुरुद्वारे में नतमस्तक होने के बाद योगराज सिंह ने चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि वह अगला लोकसभा चुनाव आनंदपुर साहिब सीट से लड़ेंगे।
योगराज सिंह ने कहा कि वह गुरु साहिब की आज्ञा का पालन करने की पूरी कोशिश करेंगे और गुरु साहिब के आदेश पर ही चुनाव लड़ेंगे।अब देखना यह दिलचस्प होगा कि वह किसी राजनीतिक पार्टी की तरफ से चुनाव लड़ेंगे या आज़ाद उम्मीदवार के तौर पर मैदान में उतरेंगे।