गोण्डाः यूपी में 4-5 दिन पहले जिंदा जलाए गए विष्णु गोस्वामी की आज मौत हो गई। कुछ अराजकतत्वों द्वारा मामूली सी बात को लेकर हुई नोंक-झोंक के बाद इस घटना को अंजाम दिया गया था। कोतवाली देहात क्षेत्र के मुगलजोत गांव के रहने वाले विष्णु गोस्वामी के लिए की जा रही प्रार्थना सब बेअसर हो गई और करीब 4 से 5 दिन तक मौत से लड़ने के बाद रविवार को विष्णु गोस्वामी जिंदगी की जंग हार गया। चिकित्सकों की अथक मेहनत के बावजूद उसे बचाया नहीं जा सका। रविवार को लखनऊ के सिप्ज अस्पताल में विष्णु गोस्वामी ने दम तोड़ दिया। विष्णु गोस्वामी की मौत से पूरे जिले मे शोक की लहर दौड़ गई है।
जिक्रयोग्य है कि कोतवाली देहात क्षेत्र के मुगलजोत गांव के रहने वाले विष्णु गोस्वामी अपने भाई विजय कुमार के साथ 14 मई की देर शाम अपने पिता को लेने के लिए जमुनियाबाग गया था। वहां उसका अल्पसंख्यक समुदाय के कुछ युवकों से विवाद हो गया था। इस मामूली विवाद में युवकों ने दबंगई दिखाते हुए उसे पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया था। दो समुदायों के बीच का मामला होने के कारण मौके पर तनाव फैल गया था। आपको बतादें कि पुलिस प्रशासन के साथ-साथ स्थानीय लोगों ने भी सूझबूझ का परिचय दिया जिससे घटना को लेकर उगे तनाव पर काबू पा लिया गया था।