You are currently viewing योगेश कत्याल बने Digital Media Association के Joint Secretary, प्रधान अमन बग्गा और चेयरमैन गुरप्रीत सिंह संधू ने सौंपी बड़ी ज़िम्मेदारी

योगेश कत्याल बने Digital Media Association के Joint Secretary, प्रधान अमन बग्गा और चेयरमैन गुरप्रीत सिंह संधू ने सौंपी बड़ी ज़िम्मेदारी

नीतू कपूर डीएमए वूमेन सेल की सीनियर उप प्रधान नियुक्त, वरिंदर शर्मा बने उप प्रधान 

जालंधर (PLN) पत्रकारों की प्रसिद्ध संस्था डिजिटल मीडिया एसोसिएशन (रजि.) DMA की एक बैठक प्रधान अमन बग्गा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस बैठक में विशेष तौर पर संस्था के चेयरमैन गुरप्रीत सिंह संधू, पैटर्न प्रदीप वर्मा, चीफ एडवाइजर जसविंदर सिंह आजाद, सीनियर उप प्रधान अमरप्रीत सिंह, ज्वाइंट सेक्रेटरी मोहित सेखड़ी उपस्थित हुए।

इस मौके प्रधान अमन बग्गा ने पत्रकारों की विभिन्न पदों पर नियुक्तियां की। इस मौके प्रधान अमन बग्गा और चेयरमैन गुरप्रीत सिंह संधू ने पंजाब रिफ्लेक्शन अखबार व न्यूज पोर्टल के एडिटर नीतू कपूर को डीएमए वूमेन सेल का सीनियर वाइस प्रधान, सत्य सवेरा अख़बार व न्यूज पोर्टल के एडिटर वरिंदर शर्मा को एसोसिएशन का वाइस प्रधान, मैट्रो जालंधर अख़बार व न्यूज पोर्टल के एडिटर योगेश कत्याल को ज्वाइंट सेक्रेटरी नियुक्त किया।

इस मौके सुनील कपूर और संजीव कपूर ने सभी पत्रकारों का पंजाब रिफ्लेक्शन अख़बार के दफ्तर में आने पर उन का स्वागत किया और साथ ही सभी पत्रकारों को सुंदर आकर्षक डायरी गिफ्ट रूप में भेंट की जिस से सभी पत्रकारों ने कपूर परिवार का आभार जताया। वही इस अवसर पर पत्रकार हरीश शर्मा, अजय मल्होत्रा भी उपस्थित थे।

इस मौके डीएमए के पदाधिकारियों ने नीतू कपूर को फूल माला भेंटकर, वरिंदर शर्मा और योगेश कत्याल को फूल माला पहनाकर उन्हें नियुक्ति पत्र, आइडी कार्ड और व्हीकल स्टिकर भेंट किए।

इस मौके गुरप्रीत सिंह संधू और प्रदीप वर्मा ने कहा कि किसी पत्रकार ने अगर डीएमए का सदस्य बनना है तो वह डीएमए के पदाधिकारियों से संपर्क कर सकता है। उन्होंने कहा कि जल्द ही शहर के अन्य इलाकों में एसोसिएशन की बैठकें आयोजित कर अन्य पदाधिकारियों की घोषणा की जाएगी और साथ ही उन्हें नियुक्ति पत्र आई डी कार्ड व्हीकल स्टीकर भेंट किए जायेंगे।