You are currently viewing WWICS Immigration कंपनी के दफ्तर में हंगामा, Visa Refuse होने पर लाखों रुपए वापस लेने गई महिलाओं ने लगाए हाथापाई और बदसलूकी के आरोप, पुलिस थाने में शिकायत दर्ज

WWICS Immigration कंपनी के दफ्तर में हंगामा, Visa Refuse होने पर लाखों रुपए वापस लेने गई महिलाओं ने लगाए हाथापाई और बदसलूकी के आरोप, पुलिस थाने में शिकायत दर्ज

Jalandhar News (Aman Bagga)

Punjab News: WWICS company Clash with ladies; BUS स्टैंड के नजदीक विशाल मेगा मार्ट के नजदीक स्मार्ट सिटी ऑफिस वाली बिल्डिंग में स्थित WWICS Immigration के दफ्तर में उस समय भारी हंगामा हो गया जब Visa Refuse होने के बाद तीन महिलाएं अपने पैसे वापस लेने के लिए दफ्तर पहुंची। इस विवाद के बाद पुलिस थाना नई बारादरी में पहुंची 3 महिलाओं ने शिकायत दर्ज करवा कर WWICS IMMIGRATION पर गंभीर आरोप लगाए हैं। महिलाओं ने बताया कि उन्होंने कनाडा वीजा के लिए WWICS IMMIGRATION कंपनी के पास आवेदन दिया था।

परंतु 1 साल हो गया , ना कंपनी ने वीजा लगवाकर दिया और ना ही उनसे लिए गए पैसे ही वापस किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कई बार कंपनी को फोन किया गया, कंपनी के दफ्तर में चक्कर भी लगाए गए। परंतु उन्हें टालमटोल किया जाता रहा है।

तीनों महिलाओं ने बताया कि हम ने चेक के द्वारा 2 लाख 10 हजार रुपए दिए हैं और तीनों ने कुल 6 लाख 30 हजार रूपए दिए हैं। वीजा न लगा पाने के बाद जब पैसे वापस लेने के लिए आज वह WWICS कंपनी के जालंधर ऑफिस पहुंचीं तो वहां के स्टाफ ने उनके साथ बदसलूकी की और एक गोरी नाम की महिला ने उनके साथ हाथापाई भी की और स्टाफ द्वारा उनकी मारपीट की गई।

उन्होंने कहा कि मेरे पति से भी इन्होंने वीजा लगवाने के लिए पहले दो लाख रुपए मांगे थे लेकिन जब वीजा लग गया तो WWICS वालों ने मेरे पति से 6 7 लाख रुपए वसूल लिए।

थाना नई बारादरी में शिकायत देने पहुंचीं तीनों महिलाओं ने कहा कि उन्हें इंसाफ चाहिए। उनके पैसे वापस दिए जाएं और जिन लोगों ने उनके साथ हाथापाई की है, उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाए और उनसे माफी मंगवाई जाए।

वहीं इस सारे मामले बारे wwics कंपनी के जालंधर दफ्तर के साथ संपर्क करने की कई बार कोशिश की गई पर उन्होंने फोन नहीं उठाया। अगर अपना कोई पक्ष रखना चाहते हैं तो कृपया कॉल करें: 9876410210