You are currently viewing माता चिंतपूर्णी के बारे में की गलत टिप्पणी, पंजाबी अखबार के खिलाफ धार्मिक भावनाएं आहत करने की शिकायत

माता चिंतपूर्णी के बारे में की गलत टिप्पणी, पंजाबी अखबार के खिलाफ धार्मिक भावनाएं आहत करने की शिकायत

जालंधर (PLN-Punjab Live News) हिंदू समाज की धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप में बीजेपी नेता हिमांशु शर्मा ने एक पंजाबी अखबार के खिलाफ पंजाब के डीजीपी और पुलिस कमिश्नर जालंधर को शिकायत दी है।

पुलिस को दी शिकायत में बीजेपी नेता ने कहा कि बीते दिनों अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल हिमाचल स्थित माता चिंतपूर्णी मंदिर में माथा टेकने के लिए गए थे, इस बारे में लुधियाना से छपने वाली एक पंजाबी अखबर ने गलत टिप्पणी की थी और गलत ढंग से प्रकाशित किया था, जिससे हिंदू धर्म की धार्मिक भावनाएं आहत हुई है।

इस मामले में बीजेपी नेता हिमांशु शर्मा ने पंजाबी अखबर के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि अगर पुलिस ने जल्द कोई कार्रवाई नहीं की तो वे बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन करेंगे।

Wrong remarks about Mata Chintpurni BJP leader complains of religious sentiments against Punjabi newspaper