You are currently viewing वायरल वीडियो से फैली गलत जानकारी, जालंधर में सड़क किनारे मिलने वाला सब इंस्पेक्टर नहीं था नशे में धुत्त, जानें बेहोशी का असली कारण

वायरल वीडियो से फैली गलत जानकारी, जालंधर में सड़क किनारे मिलने वाला सब इंस्पेक्टर नहीं था नशे में धुत्त, जानें बेहोशी का असली कारण

जालंधर: जालंधर के टीवी सैंटर के नजदीक आज बेहोशी की हालत में गिरे सब इंस्पेक्टर की वीडियो वायरल हो रही थी जिसे उन्हें शराबी कहा जा रहा था लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें कि उक्त सब-इंस्पेक्टर शराब के नशे में धुत्त नहीं था।

PunjabKesari
उनके बेहोशी की सूचना मिलने पर अन्य पुलिसकर्मियों ने मौके पर पहुंच कर उक्त सब इंस्पेक्टर को अस्पताल पहुंचाया जहां डाक्टरों ने बताया कि पुलिस कर्मी का ब्लड प्रेशर बढ़ा हुआ है जिस कारण वह उन्हें चक्कर आया था और वह गिर पड़े।

एसीपी सैंट्रल हरसिमरत सिंह ने बताया कि पुलिसकर्मी का ब्लड प्रेशर बढ़ गया था और वह चक्कर आने के कारण गिर पड़े थे। चोटे लगने के कारण वह उठ नहीं पा रहे थे।

 

Wrong information spread from viral video, sub-inspector found on the roadside in Jalandhar was not drunk, know the real reason for unconsciousness