मास्को: अंतरिक्ष में दुनिया की पहली फिल्म की शूटिंग करने के लिए रूसी अभिनेता और निर्देशक अंतरिक्ष के अपने सफर पर रवाना हुए हैं। अभिनेता युलिया पेरेसील्द और निर्देशक क्लिम शिपेन्को मंगलवार को रूसी सोयुज अंतरिक्ष यान से अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन रवाना हुए। उनके साथ तीन अंतरिक्ष यात्राएं पूरी कर चुके अनुभवी यात्री एंतन शकाप्लेरोव भी गए हैं। उनका यान तय कार्यक्रम के अनुसार कजाख्स्तान के बैकोनूर स्थित रूसी अंतरिक्षयान प्रक्षेपण केन्द्र से रवाना हुआ। अभिनेता और निर्देश एक नयी फिल्म ‘चैलेंज’ का एक हिस्सा वहां फिल्माएंगे। फिल्म में डॉक्टर की भूमिका निभा रहे पेरेसील्द दिल की बीमारी से जूझ रहे क्रू के एक सदस्य को बचाने के लिए अंतरिक्ष स्टेशन जाते हैं। ये लोग 12 दिन तक अंतरिक्ष स्टेशन पर रहने के बाद दूसरे अंतरिक्ष यात्री के साथ वापस लौटेंगे।
Wow! The film will be made in space for the first time, the entire team including the actress leaves for shooting