मुंबईः लोकसभा चुनाव के लिए आज दुनिया की सबसे छोटी महिला ज्योति आमगे ने नागपुर में मतदान किया। ज्योति का नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है। उनका कद सिर्फ 63 सेमी है और अपनी इस हाइट के कारण वह काफी फेम्स है।
मतदान करने वह लाल और चेक स्लीवलेस ड्रेस पहनकर पहुंची थी। 1 इंच की लंबाई वालीं ज्योति ने लाइन में लगकर बकायदा अपनी बारी का इंतजार किया और बारी आने पर मतदान किया।
ज्योति का जन्म महाराष्ट्र के नागपुर में 16 दिसंबर 1993 में हुआ था। वह 25 साल की है। उनका वजन 11lbs यानि करीब 5 किलो है। मतदान के बाद स्याही लगी अंगुली दिखाते हुए ज्योति ने मीडिया से कहा, मैं सभी लोगों से वोट डालने का आग्रह करती हूं. कृपया पहले वोट डालें फिर अपने अन्य काम करें।
ज्योति बतौर कंटेस्टेंट बिग बॉस 6 का हिस्सा भी रह चुकी हैं। इसके अलावा वह ‘अमेरिकन हॉरर स्टोरी’ में भी काम कर चुकी हैं। इस शो के जरिए ज्योति आमगे को काफी लोकप्रियता मिली थी।
ज्योति बी-टाउन में भी बड़े स्टार्स के साथ काम करने के सपने देखती हैं। उनका नाम लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज हो चुका है।
बता दें कि नागपुर से बीजेपी की तरफ से नितिन गडकरी मैदान में हैं। कुछ दिनों पहले गडकरी के साथ भी ज्योति चुनावी रैली में नजर आई थीं।