शिमला: हिमाचल प्रदेश के शिमला स्थित संजौली मस्जिद के अवैध हिस्से को हटाने का काम आज से शुरू हो गया है। मस्जिद कमेटी ने वक्फ बोर्ड से नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (एनओसी) प्राप्त करने के बाद यह कदम उठाया है।
मस्जिद कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद लतीफ नेगी ने बताया कि वक्फ बोर्ड ने उन्हें यह काम शुरू करने की अनुमति दे दी है, हालांकि बोर्ड ने वित्तीय सहायता देने से इनकार कर दिया है। नेगी ने कहा कि वे इस मामले में वक्फ बोर्ड और अदालत से संपर्क करेंगे।
शहरी विकास मंत्री विक्रमदित्य सिंह ने इस पूरे मामले पर कहा कि मस्जिद का अवैध हिस्सा कानूनी प्रक्रिया के तहत हटाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यदि मस्जिद कमेटी को इस काम में किसी तरह की आर्थिक या अन्य समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो वह अदालत को पत्र लिख सकती है। उन्होंने कहा कि यह हिमाचल प्रदेश जैसे शांतिप्रिय राज्य की शांति बनाए रखने के लिए एक सकारात्मक पहल है।
View this post on Instagram
Work to remove illegal part of Sanjauli Mosque begins, dispute ends