You are currently viewing Good News: कल से सरकारी बसों में मुफ्त यात्रा कर सकेंगी महिलाएं

Good News: कल से सरकारी बसों में मुफ्त यात्रा कर सकेंगी महिलाएं

चंडीगढ़: पंजाब मंत्रिमंडल ने महिलाओं को एक अप्रैल से सरकारी बसों में मुफ़्त यात्रा करने को आज मंजूरी दे दी। इस आशय का निर्णय मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में लिया गया।

महिला सशक्तिकरण के लिए राज्य सरकार की ओर से की जा रही कोशिशों के तहत मुख्यमंत्री ने गत पांच मार्च को विधानसभा में महिलाओं को निशुल्क बस यात्रा स्कीम का ऐलान किया था। इस स्कीम का फ़ायदा राज्य भर में 1.31 करोड़ महिलाओं को होगा। जनगणना 2011 के अनुसार पंजाब की कुल जनसंख्या 2.77 करोड़ है, जिसमें 1,46,39,465 पुरुष और 1,31,03,873 महिलाएं हैं।

स्कीम के तहत पंजाब की निवासी महिलाएं सरकारी बसों में मुफ़्त सफऱ कर सकेंगी, जिसमें पैप्सू रोड ट्रांसपोर्ट कोर्पोरेशन (पी.आर.टी.सी.), पंजाब रोडवेज बस्ज़ (पनबस) और स्थानीय सरकार द्वारा चलाई जाने वाली सिटी बस सर्विसज़ शामिल हैं। यह स्कीम सरकारी ए.सी. बसों, वोलवो बसें और एच.वी.ए.सी. बसों में लागू नहीं होगी।