You are currently viewing घर में चाची को अकेला देखकर बनाना चाहता था अवैध संबंध, इनकार करने पर उतारा मौत के घाट

घर में चाची को अकेला देखकर बनाना चाहता था अवैध संबंध, इनकार करने पर उतारा मौत के घाट

हमीरपुरः यूपी के हमीरपुर में एक भतीजे ने अपनी चाची की बेरहमी से गर्दन काट कर हत्या कर दी क्योंकि उसने युवक के साथ अवैध संबंद बनाने से इंकार कर दिया था। घटना बुधवार सुबह की है। जब भतीजे निसार ने अपनी 29 वर्षीय चाची को गला काट कर हत्या कर दी। गांव में खबर फैलते ही निसार के घर भारी भीड़ जमा हो गई। घटना के बाद मृतका के घर पर मातम का माहौल छा गया है। मृतका के परिजनों का कहना है कि हत्यारा भतीजा अपनी चाची पर बुरी निगाह रखता था, इसील‍िए उसने हत्या की है।

चाची ने अवैध संबंध बनाने से क‍िया इनकार, भतीजे ने ले ली जान

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, बबलू खान और उनकी पत्नी शबनम के घर में झाड़ू बनाने का काम होता है जिसमें उनका परिवारिक भतीजा निसार भी काम करता था। बुधवार सुबह जब बबलू खान खेतों में चला गया और घर में उसकी 29 साल की पत्नी शबनम घर में अकेली थी तभी भतीजा निसार घर में घुस गया और धारदार हथियार से शबनम की गर्दन काट कर हत्या कर दी। उसके बाद वह फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया, निसार ने भी अपना जुर्म कुबूल कर लिया है। उसने बताया कि उसने ही हत्या की है।

चाची ने अवैध संबंध बनाने से क‍िया इनकार, भतीजे ने ले ली जान