You are currently viewing लुधियाना में भाई को राखी बांधने जा रही महिला को ट्रक ड्राइवर ने कुचला, हालत गंभीर; खुद आरोपी ने पहुंचाया अस्पताल

लुधियाना में भाई को राखी बांधने जा रही महिला को ट्रक ड्राइवर ने कुचला, हालत गंभीर; खुद आरोपी ने पहुंचाया अस्पताल

लुधियाना: लुधियाना में एक महिला उस समय हादसे का शिकार हो गई जब वह अपने भाई को राखी बांधने जा रही थी। दरअसल, महिला को एक ट्रक ड्राइवर ने कुचल दिया। महिला की टांग के ऊपर से ट्रक का टायर गुजर गिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। यह घटना लिंक रोड पर हुई घायल। महिला की पहचान वीना निवासी समराला चौक के रूप में हुई है। आरोपी ड्राइवर ने किसी राहगीर की मदद से महिला को अस्पताल में भर्ती करवाया।

जानकारी के अनुसार, वीना बीती रात वह अपने भाई कमलजीत के घर दुगरी जा रही थी। वीना ने चीमा चौक नजदीक से ऑटो लेना था, लेकिन इससे पहले ही वह ट्रक की चपेट में आ गई। ट्रक ड्राइवर नरसिंह ने बताया कि वह चंडीगढ़ रोड से गाड़ी लेकर आ रहा था। वह लुधियाना में चीमा चौक से पहले पेट्रोल पंप में तेल भरवाने के लिए ट्रक मोड़ने लगा, लेकिन एक अन्य ट्रक चालक ने उसे साइड मारी। अपनी गाड़ी का बचाव करने के लिए उसने एकदम ब्रेक लगा दी। उसे पता ही नहीं चला कि कब वीना उसके ट्रक के टायर के नीचे आ गई। उन्होंने पीड़ित महिला को अस्पताल में भर्ती करवाया जहां से उन्हें अन्य अस्पताल में रैफर कर दिया गया है। इस संबंध में अस्पताल ने इलाका पुलिस को सूचित कर दिया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aryans Academy (@aryans_academy)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Om Visa (@om_visa)

Woman going to tie rakhi to brother crushed by truck driver in Ludhiana, condition critical; The accused himself took him to the hospital