You are currently viewing फगवाड़ा में 2 बच्चों समेत महिला ने ट्रेन के आगे लगाई छलांग, टुकड़ों में बंटे शव; जांच में जुटी पुलिस

फगवाड़ा में 2 बच्चों समेत महिला ने ट्रेन के आगे लगाई छलांग, टुकड़ों में बंटे शव; जांच में जुटी पुलिस

कपूरथला: कपूरथला के फगवाड़ा एक दर्दनाक मामला सामने आया है जहां एक महिला ने दो बच्चों समेत ट्रेन के आगे छलांग लगा दी।

तीनों के शव ट्रेन से टकराने के बाद टुकड़ों में बंट गए। सूचना पाकर RPF की टीम मौके पर पहुंची और शवों को रेलवे ट्रैक से इकट्‌ठा कर अस्पताल में भिजवा दिया।

इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए रेलवे पुलिस के इंचार्ज SI गुरभेज सिंह ने बताया कि मृतकों के पास से मिले आधार कार्ड के अनुसार, उनकी पहचान प्रवीण कुमारी (36) पत्नी रवि कुमार वासी गांव भारसिंह पुरा थाना फिल्लौर, उसकी बेटी समनप्रीत कौर (10) और बेटा नवनीत कुमार (5) के रूप में हुई है।

✈️खुशखबरी: IELTS में 5 Bands के साथ Canada जाने का सुनहरा सुअवसर
जल्दी करें इन नंबरों पर Call📱
0181–5044888, 0172–5219200

उन्होंने बताया कि यह हादसा फगवाड़ा और मौली स्टेशन के बीच KM न 407/20-24 पर हुआ है। महिला बच्चों के साथ अमृतसर से दिल्ली जा रही शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन न. 12030 डाउन के आगे कूदी थी।

हालांकि महिला ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या क्यों कि इस बारे में खुलासा नहीं हुआ है। फिलहाल मृतकों के परिजनों के बयान के आधार पर कार्रवाई की जा रही है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aryans Academy (@aryans_academy)

Woman along with 2 children jumped in front of a train in Phagwara, bodies cut into pieces; Police engaged in investigation