You are currently viewing क्या कबाड़ में बदल जाएगी आपकी कार? नितिन गडकरी का बड़ा ऐलान

क्या कबाड़ में बदल जाएगी आपकी कार? नितिन गडकरी का बड़ा ऐलान

नागपुर: क्या आपकी 15 साल पुरानी कार स्क्रेप हो जाएगी। स्क्रेप पॉलिसी को लेकर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बड़ा ऐलान किया है। गडकरी ने कहा कि भारत सरकार के 15 साल से अधिक पुराने सभी वाहनों को कबाड़ में बदला जाएगा और इससे संबंधित नीति राज्यों को भेजी गई है।

गडकरी ने कहा कि इसके बाद कर्मिशियल वाहनों का नंबर आएगा। हालांकि गडकरी ने कहा कि मिडिल क्लास के लोग जिनके पास पुरानी कारें हैं, उन्हें अभी इस नियम में छूट मिलेगी और उनकी कारों को फिटनेस टेस्ट से गुजरना होगा। इसके बाद निजी कारों का नंबर आएगा।

गडकरी ने वार्षिक कृषि प्रदर्शनी ‘एग्रो-विजन’ के उद्घाटन के मौके पर यह ऐलान किया। गडकरी ने कहा कि ‘मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में एक फाइल पर हस्ताक्षर किए। इसके तहत भारत सरकार के सभी 15 साल से अधिक पुराने वाहनों को कबाड़ में बदल दिया जाएगा। मैंने भारत सरकार की इस नीति को सभी राज्यों को भेज दिया है। उन्हें भी राज्यों के स्तर पर इसे अपनाना चाहिए।

गडकरी ने कहा कि पानीपत में इंडियन ऑइल के दो संयंत्र लगभग शुरू हो गए हैं, जिनमें से एक प्रतिदिन 1 लाख लीटर एथनॉल का उत्पादन करेगा, जबकि दूसरा संयंत्र चावल के भूसे का उपयोग करके प्रतिदिन 150 टन बायो-बिटुमेन का निर्माण करेगा।

Will your car turn into junk Nitin Gadkari’s big announcement