You are currently viewing जालंधर में पार्किंग की किल्लत होगी दूर? मेयर वनीत धीर ने पेश की नई कार्ययोजना

जालंधर में पार्किंग की किल्लत होगी दूर? मेयर वनीत धीर ने पेश की नई कार्ययोजना

जालंधर: जालंधर शहर में लगातार बढ़ते ट्रैफिक और पार्किंग की सिकुड़ती जगहों की गंभीर समस्या से निपटने के लिए मेयर वनीत धीर ने एक नई कार्ययोजना पेश की है। इस योजना के तहत, नगर निगम के विभिन्न जोन कार्यालयों की जमीनों पर सार्वजनिक पार्किंग स्थल विकसित करने का प्रस्ताव रखा गया है।

मेयर वनीत धीर ने इस योजना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि शहर के प्रमुख क्षेत्रों जैसे मॉडल टाउन, लाल रतन, प्रताप बाग, बबरीक चौक और मदन फ्लोर मिल जोन में स्थित नगर निगम कार्यालयों की जमीनों पर बहुमंजिला पार्किंग का निर्माण किया जाएगा। यह निर्माण कार्य बी.ओ.टी. (बिल्ड-ऑपरेट-ट्रांसफर) मॉडल के तहत निजी कंपनियों द्वारा किया जा सकता है। योजना की एक खास बात यह है कि इन पार्किंग स्थलों के सबसे ऊपरी तल पर संबंधित जोन के निगम कार्यालयों को स्थापित किया जाएगा।

मेयर धीर ने कहा कि इस पहल से दोहरा लाभ होगा – एक तरफ जहां शहरवासियों को पार्किंग की बड़ी समस्या से निजात मिलेगी, वहीं दूसरी ओर नगर निगम को भी आय का एक अतिरिक्त जरिया मिलेगा। इस प्रस्ताव पर सकारात्मक रुख अपनाते हुए नगर निगम कमिश्नर ने तत्काल कार्रवाई की है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे जल्द से जल्द इन प्रस्तावित पार्किंग परियोजनाओं के लिए अनुमानित लागत (एस्टीमेट) तैयार करें ताकि योजना को आगे बढ़ाया जा सके।

गौरतलब है कि जालंधर में पार्किंग की कमी एक बड़ी समस्या बनी हुई है, जिसके चलते वाहन चालकों को रोजाना अपने वाहन खड़े करने के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। अगर यह योजना धरातल पर उतरती है तो शहरवासियों के लिए यह एक बड़ी राहत साबित हो सकती है।

Will the parking problem in Jalandhar be resolved?