You are currently viewing अमृतसर से सिर्फ 2 घंटे में पहुंचेंगे दिल्ली, 320 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी बुलेट ट्रेन, 55 फीट चौड़ा रेलवे ट्रैक होगा, 365 गांवों की भूमि होगी अधिग्रहण, मिलेगा 5 गुना मुआवजा

अमृतसर से सिर्फ 2 घंटे में पहुंचेंगे दिल्ली, 320 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी बुलेट ट्रेन, 55 फीट चौड़ा रेलवे ट्रैक होगा, 365 गांवों की भूमि होगी अधिग्रहण, मिलेगा 5 गुना मुआवजा

अमृतसर से सिर्फ 2 घंटे में पहुंचेंगे दिल्ली, 320 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी बुटेल ट्रेन, 55 फीट चौड़ा रेलवे ट्रैक होगा, 365 गांवों की भूमि होगी अधिग्रहण, मिलेगा 5 गुना मुआवजा

नई दिल्ली. अब अमृतसर से दिल्ली जाना बेहद आसान हो जाएगा। आप मात्र 2 ही घंटे में दिल्ली पहुंच सकेंगे । केंद्रीय रेल मंत्रालय ने पंजाब में एक सोशल इकोनॉमिक सर्वे शुरू किया है.

इसमें बुलेट ट्रेनों के लिए 55 फीट चौड़ा रेलवे ट्रैक होगा, जिसे 320 किमी प्रति घंटे की गति से चलाने का प्रस्ताव है. 

आईआईएम रिसर्च दिल्ली की ओर से किया जा रहा है जिनकी 12 टीमें पंजाब में पहुंची हुई हैं. 

5 गुना मिलेगा किसानों को मिलेगा मुआवजा

सर्वे करने आई टीम के प्रतिनिधि के मुताबिक, परियोजना के लिए कुल मिलाकर 365 गांवों की भूमि का अधिग्रहण किया जाएगा. महेन्द्र प्रताप ने बताया कि ‘अधिग्रहण कब शुरू होगा इस बारे में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी. किसानों को चिंता करने की जरूरत नहीं है. जिन किसानों की भूमि का अधिग्रहण किया जाएगा. उन्हें सर्किल रेट से 5 गुणा अधिक मुआवजा दिया जाएगा,, साथ ही बुलेट ट्रेन के दोनों और सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किये जाएंगे. क्योंकि ट्रेन की अनुमानित स्पीड 350 किमी प्रति घंटा है.