You are currently viewing देश के सभी टोल प्लाजा पर पत्रकारों को मिलेगी टैक्स से छूट? जानें वायरल मैसेज की सच्चाई

देश के सभी टोल प्लाजा पर पत्रकारों को मिलेगी टैक्स से छूट? जानें वायरल मैसेज की सच्चाई

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर कई बार लोग बिना जांच किए हुए मैसेज को आगे भेजते रहते हैं चाहे वो सच हो या फिर झूठ। ऐसा ही एक मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें दावा किया जा रहा है कि देश के सभी टोल प्लाजा पर पत्रकारों को टोल टैक्स पर छूट मिलेगी।

व्हाट्स ऐप मैसेज के अलावा, एक अखबार की कटिंग शेयर की जा रही है। इस कटिंग में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गड़करी की फोटो भी है।

इस दावे को लेकर पीआईबी फैक्ट चेक ने ट्वीट कर लिखा कि एक WhatsApp मैसेज में दावा किया जा रहा है कि भारत के सभी टोल प्लाजा पर पत्रकारों को टोल टैक्स पर मिलेगी छूट, जिसके लिए आईडी कार्ड दिखाना होगा आवश्यक। फैक्ट चेक में पीआईबी ने आगे बताया कि यह दावा फर्जी है। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने ऐसा कोई आदेश नहीं दिया है।

Will journalists get tax exemption on all toll plazas in the country Learn the truth of viral messages