जालंधर: पंजाब की सियासत में एक बड़ी खबर सामने आ रही है। खडूर साहिब लोकसभा सीट से सांसद अमृतपाल सिंह, जो इस समय राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद हैं, को लेकर उनके समर्थकों ने बड़ा ऐलान किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्हें 2027 में होने वाले पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए मुख्यमंत्री का चेहरा बनाने की घोषणा की गई है।
खबरों के मुताबिक, यह ऐलान रविवार को तलवंडी साबो में आयोजित एक बैसाखी कॉन्फ्रेंस के दौरान किया गया। बताया जा रहा है कि यह घोषणा अमृतपाल सिंह से जुड़े संगठन ‘वारिस पंजाब दे’ के मंच से हुई है (कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में इसे अकाली दल (वारिस पंजाब दे) कहा गया है, हालांकि यह शिरोमणि अकाली दल से अलग है)। इसी मौके पर फरीदकोट से सांसद सरबजीत सिंह खालसा ने भी पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों से अपील की कि वे अगले डेढ़ साल तक अमृतपाल सिंह के नाम का जोर-शोर से प्रचार करें।
गौरतलब है कि ‘वारिस पंजाब दे’ के प्रमुख अमृतपाल सिंह को पंजाब पुलिस ने 2023 में अजनाला पुलिस थाने पर हुए हमले और अन्य मामलों में गिरफ्तार किया था, जिसके बाद उन पर NSA लगाया गया और उन्हें असम की डिब्रूगढ़ जेल भेज दिया गया। हाल ही में हुए लोकसभा चुनावों में उन्होंने जेल में रहते हुए ही खडूर साहिब सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर जीत हासिल की थी।
यह घोषणा ऐसे समय में हुई है जब पंजाब में अगले विधानसभा चुनाव 2027 में होने हैं। पिछले यानी 2022 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) ने प्रचंड बहुमत हासिल किया था। ‘आप’ ने 117 में से 92 सीटें जीतकर कांग्रेस को सत्ता से बेदखल कर दिया था। कांग्रेस को केवल 18 सीटों से संतोष करना पड़ा था। वहीं, शिरोमणि अकाली दल (शिअद) को 3 और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को सिर्फ 1 सीट मिली थी, जो उस चुनाव में अलग-अलग लड़े थे।
View this post on Instagram
Amritpal Singh will be the CM face in 2027