नई दिल्ली: गुजरात की 182 और हिमाचल प्रदेश की 68 सीटों के लिए हुए विधानसभा चुनाव 2022 के लिए मतगणना आज सुबह 8 बजे शुरू हुई। 11.30 बजे तक के चुनाव आयोग के आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, बीजेपी गुजरात में 154 सीटों पर आगे चल रही है। जबकि कांग्रेस 17 सीटों पर आगे है। वहीं, आम आदमी पार्टी के 8 उम्मीदवार अपनी अपनी सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं। 3 सीटों पर निर्दलीय आगे हैं। वहीं हिमाचल की बता करें तो बीजेपी 31 सीटों पर, कांग्रेस 34, आप 0 और 3 सीटों पर निर्दलीय आगे हैं।
जानकारी के अनुसार हिमाचल प्रदेश विधानसभा के लिए वोटों की गिनती गुरुवार सुबह कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हुई। राज्य में मतदान 12 नवंबर को हुआ था, जहां ईवीएम में 24 महिलाओं सहित 412 उम्मीदवारों के चुनावी भाग्य को सील कर दिया गया था। 59 स्थानों के 68 केंद्रों पर सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू हुई।
Whose head will be tied with victory, the results of the Gujarat-Himachal assembly elections will come today