You are currently viewing किसने देखा आपका Facebook प्रोफाइल? ऐसे लगाएं पता

किसने देखा आपका Facebook प्रोफाइल? ऐसे लगाएं पता

नई दिल्ली: फेसबुक समय-समय पर नए फीचर लांच करता रहता है। इसी कड़ी में अब आप बिना थर्ड पार्टी एप को इंस्टाल किए इस बात को जांच सकते हैं कि किसने आपके फेसबुक पर विजिट किया। यह सुविधा एंड्राएड और आईओएस दोनों यूजर के लिए हैं।

ध्यान रखने वाली बात यह है कि इसके माध्यम से आप इस बात का पता नहीं लगा सकते हैं कि किस वक्त पर आपके फेसबुक प्रोफाइल का किसी ने दीदार किया है। इसके द्वारा यह जाना जा सकता है कि अमुक व्यक्ति ने आपके फेसबुक प्रोफाइल को विजिट किया है। अगर आप एंड्रायड इस्तेमाल करते हैं तो इस बात को पता करने के लिए आपको फेसबुक डेस्कटॉप से लॉगइन करना होगा।

सबसे पहले आप अपने डेस्कटॉप पर फेसबुक पेज खोलें। उसके बाद होम पेज पर जाकर राइट क्लिक करें। राइट क्लिक करने के बाद आपको कई ऑप्शन दिखाई देंगे। आप View page source विकल्प पर क्लिक करें। इससे आप जान पाएंगे कि कौन आपकी प्रोफाइल को देख रहा है।

Who saw your Facebook profile- Find out like this