लुधियाना: लुधियाना में रिवॉल्वर देखते समय एक प्रापर्टी डीलर से अचानक गोली चल गई जो मलकीत सिंह नाम के व्यक्ति की आंख के नीचे जा लगी और दिमाग में फंस गई। मलकीत को बुधवार देर रात अस्लपताल पहुंचाया गया। उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार, सेक्टर 32-ए के निवासी प्रॉपर्टी डीलर सुनील गोयल व गांव जसपाल बांगड़ के सरपंच मलकीत का आपस में प्रॉपर्टी का कारोबार है। रात को मलकीत सुनील के घर पर मौजूद था। तभी सुनील सरपंच को अपनी रिवॉल्वर दिखाने लगा। देखते ही देखते अचानक ट्रिगर दब गया और गोली चल गई। सुनील के सामने बैठे मलकीत सिंह की आंख के नीचे गोली लगी, जो जाकर सिर के पिछले हिस्से में फंसी हुई है। मलकीत की हालत बिगड़ी देख तुरंत उसे अस्पताल दाखिल करवाया गया।
मलकीत सिंह को गंभीर हालत में फोर्टिस अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। थाना डिवीजन नंबर 7 की पुलिस ने आरोपी सुनील गोयल के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
Ludhiana: While looking at the revolver, a sudden bullet fired from the property dealer got stuck in the head of the sarpanch, passing under the eye; condition critical