You are currently viewing पंजाब में सीवरेज की सफाई के दौरान दो लोगों की हालत बिगड़ी, सिर में गैस चढ़ने से एक की मौत

पंजाब में सीवरेज की सफाई के दौरान दो लोगों की हालत बिगड़ी, सिर में गैस चढ़ने से एक की मौत

गुरदासपुर: गुरदासपुर के पास चावा गांव में सीवेज की सफाई करते समय तीन प्रवासी व्यक्तियों का सीवेज गैस से दम घुट गया, जिससे वे बेहोश हो गए। मौके पर मौजूद गांव के लोगों ने किसी तरह उसे सीवरेज से बाहर निकाला और सिविल अस्पताल गुरदासपुर में भर्ती कराया। यहां इलाज के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो अन्य की हालत गंभीर बताई जा रही है।

सिविल अस्पताल में जानकारी देते हुए जिला भरतपुर (राजस्थान) निवासी नीरू ने बताया कि वह गांव में सफाई का काम करता है। उन्होंने बताया कि बुधवार को उनके पति कन्हैया गांव में सीवरेज की सफाई कर रहे थे। इसी बीच सिर में गैस चढ़ने से वह बेहोश हो गए। इसके बाद उसके पति कन्हैया को बचाने के लिए उसका भतीजा नवी और भाई मोनू भी सीवर में उतर गए।

सीवेज गैस के कारण दोनों बेहोश हो गए। उसने शोर मचाया तो ग्रामीण एकत्र हो गए और किसी तरह तीनों को बाहर निकालकर सिविल अस्पताल पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान उसके पति कन्हैया की मौत हो गई। जबकि उसके भतीजे नवी की हालत गंभीर बनी हुई है।

खुशखबरी: IELTS में 5 Bands के साथ Canada जाने का सुनहरा सुअवसर जल्दी करें इन नंबरों पर Call: 01815044888, 01725219200

 

While cleaning sewerage in Punjab, the condition of two people deteriorated, one died due to gas inhalation.