You are currently viewing Covaxin और Covishield में कौन सी वैक्सीन ज्यादा असरदार? रिसर्च में खुलासा

Covaxin और Covishield में कौन सी वैक्सीन ज्यादा असरदार? रिसर्च में खुलासा

नई दिल्ली: कोरोना वैक्सीन को लेकर किए गए एक शोध में यह बात सामने आई है कि कोवैक्‍सीन की तुलना में कोविशील्‍ड ज्यादा एंटीबॉडी तैयार करती है। इस शोध में डॉक्टर और नर्सों को शामिल किया गया और उन्हें कोविशील्‍ड एवं कोवैक्‍सीन की दोनों डोज लगाई गईं।

इसके बाद यह देखा गया कि कौन सी वैक्सीन कितने प्रभावी ढंग से काम करती है। शोध के परिणाम के अनुसार, सीरम इंस्टीट्यूट की कोविशील्‍ड, भारत बायोटेक की कोवैक्‍सीन के मुकाबले ज्यादा एंटीबॉडी तैयार करती है।

इस अध्ययन में कुल 515 स्वास्थ्य कर्मियों (305 पुरुष, 210 महिला) को शामिल किया गया। जिसमें से 456 को Covishield और 96 को Covaxin लगाई गई। कुल मिलाकर, 79।3 प्रतिशत ने पहली डोज के बाद सेरोपॉजिटिविटी दर्शाई। वैज्ञानिकों ने पाया कि एंटी-स्पाइक एंटीबॉडी में रिस्पांडर रेट और मीडियन रेट Covishield लेने वालों में ज्यादा रहे।

Which vaccine is more effective between Covaxin and Covishield? research revealed