You are currently viewing तुम्हारा ध्यान किधर है? और किन ख्यालों में खोई हुई हो…? जैसी लाइनें बोलने वाले टीचर पर छात्राओं ने लगाया छेडख़ानी का आरोप, 11 साल के बाद हुए बरी
Where is your attention And in what thoughts are lost ...? Teachers who speak lines like bury after 11 years

तुम्हारा ध्यान किधर है? और किन ख्यालों में खोई हुई हो…? जैसी लाइनें बोलने वाले टीचर पर छात्राओं ने लगाया छेडख़ानी का आरोप, 11 साल के बाद हुए बरी

चंडीगढ़-हरियाणा शिक्षा विभाग ने 11 साल पुराने एक मामले में आखिर एक टीचर को दोषमुक्त करार दिया है। टीचर पर छात्राओं के साथ छेडख़ानी करने का आरोप लगा था। टीचर के खिलाफ की गई शिकायत में कहा गया था कि वह क्लास में छात्राओं को, किन ख्यालों में खोई हुई हो… कहकर छेड़ता है। जब कि अक्सर ही स्कूल में ऐसा तो टीचर लडक़े लड़कियों को तब बोलते हैं जब उनका ध्यान कलासरूम में नहीं होता या अपने साथ के सहपाठी के साथ गुपचुप बात कर रहे होते है। किन्तु किसी वजह से छात्राओं ने टीचर की शिकायत पैरंट्स से की और पैरंट्स ने स्कूल प्रशासन को लिखित शिकायत दी। टीचर को शिक्षा विभाग ने 9 फरवरी 2007 को स्कूल से सस्पेंड कर दिया। हालांकि बाद में टीचर को पंजाब ऐंड हरियाणा कोर्ट से राहत मिल गई थी।
दूसरी तरफ विभाग की ओर से जारी किए गए आदेश में कहा गया था कि टीचर का कक्षा में छात्राओं के साथ व्यवहार अच्छा नहीं है। वह पढ़ाने के दौरान असभ्य भाषा का प्रयोग करते हैं। वह तुम्हारा ध्यान किधर है? और किन ख्यालों में खोई हुई हो…? जैसी लाइनें बोलते हैं। यह बर्दाश्त करने लायक नहीं है। इस आदेश के जवाब में टीचर ने कहा था कि क्लास में वह जो कहता है उसका गलत अर्थ निकाला गया। टीचर के जवाब से सरकार को संतुष्टि नहीं मिली। विभाग की तरफ से एक रिटायर्ड आईएएस अधिकारी एचपी चौधरी के नेतृत्व में एक जांच कमिटी गठित की गई। सितंबर 2007 में विभाग को इसकी रिपोर्ट सौंपी गई। रिपोर्ट में कहा गया कि टीचर पर लगे आरोप साबित नहीं होते हैं।
हाई कोर्ट ने इस केस के आदेश में कहा कि विभाग ने टीचर के खिलाफ जो कार्रवाई की, वह गलत है। उसके दोष सिद्ध नहीं हो सके हैं। इतना ही नहीं, कोर्ट ने टीचर को सस्पेंड किए जाने के बाद से उसका वेतन और सभी भत्ते भी देने का आदेश दिया। हाई कोर्ट के इस आदेश के पालन में अपर मुख्य सचिव धीरा कंडेलवाल ने आदेश जारी करके टीचर का निलंबन खत्म कर दिया।Where is your attention And in what thoughts are lost …? Teachers who speak lines like bury after 11 years