You are currently viewing जब हवा में घूमने लगा इंडिगो का विमान, फ्लाइट में सवार यात्रियों में मचा हड़कंप, जानें फिर क्या हुआ..

जब हवा में घूमने लगा इंडिगो का विमान, फ्लाइट में सवार यात्रियों में मचा हड़कंप, जानें फिर क्या हुआ..

वाराणसी: गुवाहाटी से लखनऊ जा रहे इंडिगो विमान में उस समय हड़कंप मच गया जब विमान मौसम की खराबी के कारण लखनऊ एयरपोर्ट पर नहीं उतर सका। विमान का ईंधन कम रह जाने से वाराणसी एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। इस दौरान 90 यात्रियों की सांसें अटकी रहीं। लखनऊ में मौसम ठीक होने के बाद विमान ने वाराणसी एयरपोर्ट से लखनऊ के लिए उड़ान भरी।

इंडिगो का विमान 6ई 6058 गुवाहाटी एयरपोर्ट से उड़ा था। मौसम खराब होने से सिग्नल नहीं मिला तो विमान लखनऊ हवाई परिक्षेत्र में चक्कर लगाने लगा। पायलट ने मौसम की खराबी की जानकारी लखनऊ एटीसी को दी और विमान को रनवे पर उतरने में असमर्थता जताई।

पायलट ने तत्काल विमान डायवर्ट कर वाराणसी एटीसी से सम्पर्क किया। इस विमान को वाराणसी एयरपोर्ट पर दोपहर 3:10 बजे सकुशल उतारा गया। विमान में ईंधन भरने के बाद शाम अपराह्न 4 बजे विमान ने उड़ान भरी।

When the plane of Indigo started circulating in the air, the passengers on the flight were stirred up