जयपुरः वैसे तो योग गुरु बाबा रामदेव यूं तो विभिन्न चैनलों पर अपने योग की कला को प्रदर्शित करते हैं, परन्तु इस बार उन्होंने एक अल जगह को चुना। चुनावी माहौल का बाबा रामदेव पर इतना असर देखने को मिला है कि उन्होंने एक प्रत्याशी के नामांकन के दौरान रिटर्निंग अफसर के कमरे में ही अनुलोम-विलोम करना शुरू कर दिया।
बाबा रामदेव मंगलवार को भाजपा के नेता राज्यवर्धन सिंह राठौड़ के नामांकन में शामिल होने पहुंचे थे। केंद्रीय मंत्री राठौड़ ने राजस्थान की जयपुर ग्रामीण सीट से अपना पर्चा दाखिल किया है। उन्हें समर्थन करने ही बाबा रामदेव जयपुर पहुंचे थे। राज्यवर्धन सिंह जब पर्चा दाखिल करने रिटर्निंग अफसर के दफ्तर पहुंचे तो उनके साथ बाबा रामदेव भी मौजूद थे।
बाबा रामदेव तमाम लोगों और अधिकारियों के सामने रिटर्निंग अफसर के कमरे में ही अनुलोम-विलोम करने लगे। ये देखकर वहां का माहौल एकदम बदल गया। बाबा रामदेव ने राज्यवर्धन राठौड़ की जीत की कामना भी की। साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र की भी जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि दुनिया की दुश्मन ताकतें मोदी जी को देखना नहीं चाहती हैं और नरेंद्र मोदी का व्यक्तित्व हिमालय जैसा है बाकी सब बौने हैं।

When the Baba Ramdev started doing pranayam in the returning officer's office ....