तरनतारन: पंजाब के सीमावर्ती जिले तरनतारन के गांव कलसियां कलां से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां सातवीं कक्षा में पढ़ने वाली एक नाबालिग छात्रा कथित तौर पर अपने पिता की लाइसेंसी रिवॉल्वर लेकर स्कूल पहुंच गई और उसे कूड़ेदान में छिपा दिया। इस घटना से स्कूल में हड़कंप मच गया।
जानकारी के अनुसार, जब छात्रा के पिता सरबजीत सिंह निवासी कलसियां कलां को घर पर अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर नहीं मिली तो वे तुरंत भिखीविंड स्थित सेक्रेड हार्ट कॉन्वेंट स्कूल पहुंचे, जहां उनकी बेटी पढ़ती है। स्कूल की प्रिंसिपल सिस्टर अनसिटा ने जब छात्रा से पूछताछ के लिए उसे कार्यालय बुलाया, तो उसने अपनी पैंट की दाहिनी जेब से रिवॉल्वर निकालकर अपने पिता को दे दी। स्कूल परिसर में हथियार देखकर सभी हैरान रह गए।
लड़की के इस व्यवहार से माता-पिता द्वारा बरती गई भारी लापरवाही का अंदाजा लगाया जा रहा है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की।
भिखीविंड के डी.एस.पी. प्रीत इंदर सिंह ने बताया कि स्कूल प्रिंसिपल सिस्टर अनसिटा के बयान के आधार पर छात्रा के पिता सरबजीत सिंह के खिलाफ आर्म्स एक्ट और संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस इस बात की गहराई से जांच कर रही है कि 13 वर्षीय नाबालिग छात्रा किस वजह से अपने पिता की लाइसेंसी रिवॉल्वर स्कूल लेकर गई थी और उसका मकसद क्या था। पुलिस आरोपी पिता से पूछताछ कर रही है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। इस घटना ने बच्चों की सुरक्षा और हथियारों के सुरक्षित रखरखाव को लेकर गंभीर सवाल खड़े किए हैं।
View this post on Instagram
when-student-reached-school-with-her-fathers-revolver-in-punjab