You are currently viewing पुलिस ने घेरा तो 72 वर्षीय संदिग्ध ने गोली मार किया सुसाइड, 10 लोगों को उतारा था मौत के घाट

पुलिस ने घेरा तो 72 वर्षीय संदिग्ध ने गोली मार किया सुसाइड, 10 लोगों को उतारा था मौत के घाट

लॉस एंजिलिस: अमेरिका के लॉस एंजिलिस में लूनर न्यू ईयर के जश्न के दौरान लोगों पर अंधाधुंध फायरिंग करने वाले आरोपी ने खुद पर गोली चलाकर आत्महत्या कर ली। शख्स का नाम हू कैन ट्रान बताया जा रहा है, जो 72 साल का था। लॉस एंजिल्स काउंटी के शेरिफ रॉबर्ट लूना ने कहा कि पुलिस ने एक वैन का पता लगाया था और जब अधिकारी वहां, पहुंचे तो वैन के अंदर संदिग्ध शख्स ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। इस फायरिंग में 10 लोगों की मौत हो गई थी।

लॉस एंजिलिस शेरिफ विभाग के कैप्टन एंड्रयू मेयर ने कहा कि घायलों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। उन्होंने कहा कि जब अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे, तो लोग चिल्लाते हुए बाहर निकल रहे थे। उन्होंने कहा कि अधिकारी डांस बॉलरूम में गए और अग्निशमन कर्मियों ने घायलों का इलाज किया। उन्होंने कहा कि यह कहना जल्दबाजी होगी कि क्या बंदूकधारी बॉलरूम में किसी को जानता था। उन्होंने बताया कि अभी यह पता नहीं चल सका है कि यह घृणा अपराध था या नहीं। अमेरिका में सामूहिक हत्या की यह पांचवीं घटना है।

When police surrounded 72-year-old suspect shot suicide killed 10 people