You are currently viewing …जब सांसद जी ने तोड़ा ट्रैफिक रूल, खुद थाने जाकर बनवाया चालान और भरा 250 रुपए जुर्माना

…जब सांसद जी ने तोड़ा ट्रैफिक रूल, खुद थाने जाकर बनवाया चालान और भरा 250 रुपए जुर्माना

उज्जैन: मध्य प्रदेश की उज्जैन लोक सभा सीट से सांसद अनिल फिरोजिया ने को मोटर साइकिल चलाते समय हेलमेट नहीं पहनने की अपनी गलती का अहसास होने के बाद स्वयं ट्रैफिक पुलिस थाने जाकर चालान बनवाकर 250 रुपये का जुर्माना भरा।

शहर का जायजा लेने निकले थे सांसद
इससे पहले, दिन में फिरोजिया ने मध्य प्रदेश के मंत्री मोहन यादव को अपनी बाइक पर पीछे बैठाकर शहर का दौरा किया। इसमें दोनों भाजपा नेताओं ने कोरोना कर्फ्यू में एक जून से छूट दिए जाने के दौरान लोगों से कोरोना अनुरूप व्यवहार करने और कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की।

ट्रैफिक थाने पहुंच भरा जुर्माना
बीजेपी सांसद ने कहा, ‘हमने महसूस किया कि बाइक से शहर का दौरा करने के दौरान हेलमेट नहीं पहनकर हमने नियमों को तोड़ा है। इसलिए हमने जुर्माना भरने का फैसला किया।’ उज्जैन ट्रैफिक थाने के प्रभारी पवन कुमार बागड़ी ने कहा कि स्थानीय सांसद को बाइक चलाते समय हेलमेट न पहनने की अपनी गलती का अहसास हुआ। इसके बाद सांसद स्वयं ही मंत्री मोहन यादव के साथ ट्रैफिक पुलिस ऑफिस आए और 250 रुपये का जुर्माना भरा।

… when MP broke the traffic rule, went to the police station and got the challan made and paid a fine of Rs 250