You are currently viewing प्रेमिका ने शादी से इंकार किया तो बाउंसर ने उठाया खौफनाक कदम, सोशल मीडिया पर LIVE आकर कर दिया बड़ा कांड

प्रेमिका ने शादी से इंकार किया तो बाउंसर ने उठाया खौफनाक कदम, सोशल मीडिया पर LIVE आकर कर दिया बड़ा कांड

हलवारा: मुल्लांपुर के पास हलवारा में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक बॉडी बिल्डर बाउंसर ने प्रेम में निराशा के चलते सोशल मीडिया पर लाइव होकर जहरीला पदार्थ सल्फास निगल लिया। पवनप्रीत नामक इस युवक ने सल्फास की पूरी बोतल पी ली, जिसके बाद भी उसकी सांसें चल रही थीं। गंभीर हालत में उसे पहले लुधियाना के एक अस्पताल और फिर चंडीगढ़ के पीजीआई में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार, सुधार थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले पवनप्रीत का पिछले 10 सालों से एक लड़की के साथ प्रेम संबंध था। दोनों ने शादी करने का फैसला भी कर लिया था। हालांकि, वर्ष 2023 में पवनप्रीत के खिलाफ दाखा थाने में नशा बरामदगी का मामला दर्ज हुआ था, जिसके बाद वह जेल गया था। करीब छह महीने पहले जमानत पर रिहा होने के बाद पवनप्रीत अपनी प्रेमिका पर शादी के लिए दबाव बना रहा था।

बताया जा रहा है कि 27 मार्च को पवनप्रीत अपने परिवार के साथ लड़की के गांव गया और शादी का प्रस्ताव रखा, जिसे लड़की और उसके परिवार ने स्पष्ट रूप से ठुकरा दिया। इससे निराश होकर पवनप्रीत लौट आया। शनिवार सुबह पवनप्रीत अपनी स्कॉर्पियो कार में अकेला ही लड़की के घर पहुंचा, लेकिन उसे अंदर नहीं जाने दिया गया।

इसके बाद पवनप्रीत ने सोशल मीडिया पर लाइव होकर सल्फास की पूरी बोतल पी ली और दर्द से तड़पने लगा। लड़की के घर के आसपास जमा लोग इस घटना का तमाशा देखते रहे। इसी बीच, गांव के युवा सरपंच ने हिम्मत दिखाते हुए तुरंत सुधार थाना प्रभारी जसविंदर सिंह को सूचित किया और पवनप्रीत को अपनी गाड़ी में सुधार शहर के एक निजी अस्पताल में पहुंचाया। वहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे लुधियाना के डी.एम.सी. अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां से अब उसे पीजीआई चंडीगढ़ शिफ्ट किया गया है। डॉक्टरों के अनुसार, पवनप्रीत की हालत नाजुक बनी हुई है।

when-his-girlfriend-refused-to-marry-him-the-bouncer-took-a-horrifying-step