नई दिल्ली: दिल्ली में एक पंफलेट को लेकर उस वक्त हंगामा हो गया, जब प्रेस कांफ्रेंस के दौरान आप की उम्मीदवार आतिशी ने भाजपा के प्रत्याशी गौतम गंभीर पर गंभीर आरोप लगाए। पंफलेट में जिसमें आम आदमी पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल और पूर्वी दिल्ली से पार्टी प्रत्याशी आतिशी को लेकर अपशब्दों की भरमार है।
इसी मुद्दे को लेकर आम आदमी पार्टी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें आतिशी मार्लेन फूट-फूटकर रो पड़ीं. ‘नो योर कंडीडेट’ टाइटिल वाले इस पर्चे में आतिशी के खिलाफ अपमानजनक बातें लिखीं गई हैं. आम आदमी पार्टी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूर्वी दिल्ली से बीजेपी प्रत्याशी गौतम गंभीर पर पार्टी प्रत्याशी आतिशी को लेकर आपत्तिजनक पर्चे बंटवाने का आरोप लगाया है।