You are currently viewing WhatsApp का सबसे बड़ा अपडेट, थर्ड पार्टी ऐप्स पर भी कर सकेंगे मैसेजिंग और कॉलिंग

WhatsApp का सबसे बड़ा अपडेट, थर्ड पार्टी ऐप्स पर भी कर सकेंगे मैसेजिंग और कॉलिंग

नई दिल्ली: WhatsApp में जल्द ही एक नया फीचर आने वाला है जो यूजर्स को थर्ड पार्टी ऐप्स जैसे टेलीग्राम, सिग्नल, iMessage, और गूगल मेसेज से मैसेजिंग और कॉलिंग की सुविधा देगा। मेटा ने इस नई सर्विस को WhatsApp में इंटीग्रेट करने की योजना का खुलासा किया है। कंपनी ने एक ब्लॉग पोस्ट में बताया कि वे यूजर्स की प्राइवेसी और सिक्योरिटी को बनाए रखने वाली टेक्नोलॉजी पर काम कर रही है।

मेटा ने एक फोटो शेयर करके भी दिखाया कि WhatsApp और Messenger पर थर्ड पार्टी चैट्स कैसी दिखेंगी। नए नोटिफिकेशन सिस्टम के तहत, यूजर्स को थर्ड पार्टी चैट्स से आने वाले मैसेज के बारे में सूचित किया जाएगा। यूजर्स यह तय कर सकेंगे कि वे कौन से थर्ड पार्टी ऐप्स से मैसेज रिसीव करना चाहते हैं और सभी मैसेज को एक ही इनबॉक्स में देख सकेंगे।

इसके अतिरिक्त, यूजर्स थर्ड पार्टी चैट्स के लिए अलग फोल्डर भी बना सकेंगे। थर्ड पार्टी ऐप्स से चैटिंग के दौरान यूजर्स को टाइपिंग इंडिकेटर, रीड रिसीट, डायरेक्ट रिप्लाई, और रिएक्शन जैसे ‘Rich Messaging Features’ मिलेंगे। हालांकि, थर्ड पार्टी कॉलिंग फीचर 2027 में उपलब्ध कराया जाएगा। मेटा ने यूरोपीय यूनियन के डिजिटल मार्केट ऐक्ट के तहत WhatsApp और Messenger में बड़े बदलाव करने का निर्णय लिया है।

WhatsApp’s biggest update, you can now do messaging and calling on third party apps as well