You are currently viewing Whatsapp यूजर्स ध्यान दें: इन स्मार्टफोन्स पर अब काम नहीं करेगी App, जल्द ले लें चैट का बैकअप

Whatsapp यूजर्स ध्यान दें: इन स्मार्टफोन्स पर अब काम नहीं करेगी App, जल्द ले लें चैट का बैकअप

नई दिल्लीः दुनिया का सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला इंस्टेंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप iOS, एंड्रॉइड, और KaiOS जैसे ऑपरेटिंग सिस्टम को सपोर्ट करता है। साथ ही इसे विंडोज और macOS के वेब वर्जन पर भी चलाया जा सकता है। हालांकि कंपनी समय-समय पर नए फीचर्स जोड़ती रहती है, जिस वजह से कुछ पुराने डिवाइसेस के लिए यह ऐप काम करना बंद कर देता है।

अब इस लिस्ट में ताजा डिवाइस एप्पल के कुछ आईफोन हैं। दरअसल व्हाट्सएप अब iOS 9 पर चलने वाले आईफोन्स पर काम नहीं करेगा। हमने आपको इसकी जानकारी कुछ दिन पहले भी दी थी।

उस समय व्हाट्सएप के बीटा वर्जन 2.21.50.11 ने इन आईफोन्स पर सपोर्ट खत्म किया था और अब व्हाट्सएप का स्टेबल वर्जन भी इन फोन्स पर काम नहीं करेगा। इसका सीधा मतलब है कि iPhone 4 और 4s के यूजर्स अपने फोन पर व्हाट्सएप नहीं चला पाएंगे।