जालंधर(अमन बग्गा ) MLA सुशील रिंकू के इलाके जालंधर वेस्ट में हुई SHO भगवंत भुल्लर के साथ मारपीट के मामलें में अपराधियों पर हुई एफआईआर में अब धारा 307 भी जोड़ दी गई है।
जालंधर में अवैध कॉलोनियों का जाल बिछाने वाले और पार्षद का चुनाव हारने वाले पंजाब खादी बोर्ड के डायरेक्टर कांग्रेसी नेता मेजर सिंह पर आरोप लग रहे है कि इस पूरे मामलें में मेजर सिंह और आरोपियों के परिवार भगवंत भुल्लर समेत पुलिसकर्मियों का ही कसूर निकाल रहे थे
लेकिन मेजर सिंह की एक नही चली और अब मनप्रीत सिंह, कमलप्रीत सिंह, हरमनदीप सिंह व अवतार सिंह के खिलाफ जानलेवा हमले करने की IPC की धारा 307 भी जोड़ दी है।
हमलावरों की तलाश में छापेमारी जारी
वही दूसरी और फरार चल रहे 2 हमलावर हरमनदीप व अवतार सिंह अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की तलाश के लिए छापेमारी की जा रही है जल्द ही अन्य दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।