You are currently viewing पंजाब में मातम में बदली शादी की खुशियां, गैस सिलेंडर फटने से तीन महिलाओं की दर्दनाक मौत, कई बुरी तरह झुलसे

पंजाब में मातम में बदली शादी की खुशियां, गैस सिलेंडर फटने से तीन महिलाओं की दर्दनाक मौत, कई बुरी तरह झुलसे

फतेहगढ़ साहिब: बस्सी पठाना के पास स्थित मुस्तफाबाद गांव में हुए एक दर्दनाक हादसे में तीन महिलाओं की जान चली गई है। यह हादसा एक शादी समारोह के दौरान गैस सिलेंडर फटने से हुआ था।

जानकारी के मुताबिक, शनिवार रात को शादी समारोह में खाना बनाया जा रहा था, तभी अचानक गैस सिलेंडर फट गया। इस हादसे में छह लोग बुरी तरह झुलस गए थे, जिनमें से एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई थी। बाकी पांच घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

दुखद खबर यह है कि इलाज के दौरान आज दो और महिलाओं, राज रानी और मंजीत कौर ने दम तोड़ दिया। इस तरह इस हादसे में कुल तीन महिलाओं की जान चली गई है।

इस हादसे से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। लोग इस घटना से बेहद दुखी हैं। लड़की के चाचा दर्शन सिंह ने बताया कि आज विवाह समारोह को साधारण तरीके से संपन्न किया गया। उन्होंने पंजाब सरकार से मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने और घायलों की उचित मदद करने की अपील की है।

पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वे इस हादसे के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aryans Academy (@aryans_academy)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jaspreet Singh (@akstudyvisa1)

wedding-happiness-turned-into-mourning-in-punjab-three-women-died-tragically