You are currently viewing DIPS आईएमटी में विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर करवाया गया वैबीनार

DIPS आईएमटी में विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर करवाया गया वैबीनार

जालंधर (अमन बग्गा): डिप्स आईएमटी में विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर ऑनलइन वैबीनार का आयोजन किया गया। जिसमें कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. सिमरनजीत सिंह ने विद्यार्थियों को बताया कि तंबाकू से हमारे शरीर को क्या नुकसान होता है।उन्होंने बताया कि तंबाकू का सेवन करने से फेफड़े सिकुड़ जाते है, मुंह के कैंसर जैसी भयानक बीमारी हो सकती है, किडनी फेल हो सकती है और सांस लेने में दिक्कत हो सकती है। इसके अतिरिक्त और भी कई तरह की बीमारियां और समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।

टीचर्स ने विद्यार्थियों को बताया कि दुनियाभर में बड़ी संख्या में लोग किसी न किसी रुप में तंबाकू ( बीड़ी, सिगरेट, गुटखा ) आदि का सेवन करते है जिससे न केवल उनको कई तरह की मानसिक और शारीरिक बल्कि उनके परिवार को भी की तरह की समस्यों का सामना करना पड़ सकता है।इसलिए लोगों को तंबाकू के सेवन से रोकना चाहिए और उससे होने वाले नुक्सान के प्रति जागरुक करना चाहिए। आईटी विभाग के हेड सहायक प्रोफेसर विशाल खन्ना ने विद्यार्थियों और टीचर्स को शपथ दिलाते हुए कहा कि धूम्रपान और तंबाकू जैसी चीजों का सेवन वह नहीं करेगें और अपने दोस्तों को भी इसका सेवन करने से रोकेगें।इसके साथ ही इनका सेवन करने वाले व्यक्तियों को वह प्रेरित करेगें कि वह इसे छोड़ कर एक खुशहाल जीवन व्यतीत करें।

Webinar organized on World No Tobacco Day at DIPS IMT