You are currently viewing HMV ने आयोजित किया ‘बीइंग क्रिएटिव इन कोविड टाइम्स’ विषय पर वेबिनार

HMV ने आयोजित किया ‘बीइंग क्रिएटिव इन कोविड टाइम्स’ विषय पर वेबिनार

 

जालंधर (अमन बग्गा): हंस राज महिला महाविद्यालय के पीजी विभाग मास कम्युनिकेशन एंड वीडियो प्रोडक्शन द्वारा बीइंग क्रिएटिव इन कोविड टाइम्स विषय पर वेबिनार का आयोजन कॉलेज के इंटरनल क्वालिटी एशोरैंस सेल के सानिध्य में किया गया। वेबिनार के रिसोर्स पर्सन्स प्रसिद्ध कमर्शियल फोटोजर्नलिस्ट करमवीर संधू तथा कनिका चड्ढा, डायरेक्टर आफ फोटोग्रााफी थे। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने उनका स्वागत करते हुए कहा कि इस महामारी के कठिन समय में हमारा सकारात्मक तथा क्रिएटिव होना बहुत जरुरी हो जाता है।हमें इस समय का पूरा लाभ उठाते हुए क्रिएटिव बनना चाहिए।

 

 

 

करमवीर संधू ने आरम्भिक फोटोग्राफी पर टिप्स दिए। उन्होंने लॉकडाउन के समय में खींची गई अपनी सर्वश्रेष्ठ तस्वीरें दिखाई। उन्होंने लॉकडाउन के समय में सोशल मीडिया पर अपनी खींची हुई तस्वीरों की एक सीरीज चलाई थी जो बहुत पसंद की गई थी। उन्होंने कहा कि तस्वीरें खींचने के लिए यह जरुरी नहीं कि आप बाहर जाएं। घर में ही अपना सब्जेक्ट ढूंढऩे के लिए आपको एक अच्छा ऑब्ज़र्वर बनना होगा। कनिका चड्ढा वेडिंग फोटोग्राफी करती है। उन्होंने अपनी बेहतरीन वेडिंग फोटोज़ तथा वीडियो दिखाई तथा कहा कि फोटोग्राफी अभी भी लड़कियों के लिए ऑफबीट करियर माना जाता है, परन्तु उन्होंने यह करियर चुना तथा आज वह इसमें सफल है।

 

 

 

 

दोनों ही रिसोर्स पर्सन्स ने प्रतिभागियों को बताया कि अच्छी तस्वीरें खींचने के लिए आपके पास महंगा कैमरा हो, यह जरुरी नहीं। कई बार बढिय़ा कैमरा वाला मोबाइल भी जादू कर देता है। वेबिनार कोऑर्डिनेटर, मॉडरेटर तथा विभागाध्यक्षा श्रीमती रमा शर्मा ने रिसोर्स पर्सन्स, आईक्यूएसी कोऑर्डिनेटर डॉ. कंवलदीप कौर, वेबिनार सीरीज कोऑर्डिनेटर डॉ. रमनीता सैनी शारदा तथा टेक्निकल कोऑर्डिनेटर श्री जगजीत भाटिया का धन्यवाद किया। प्रश्नोत्तर सेशन में प्रतिभागियों ने बहुत से प्रश्न पूछे जिनका उत्तर रिसोर्स पर्सन्स द्वारा दिया गया।

 

 

◆ शुगर की 5 वर्षों से खा रहे थे दवाई. ” i Coffee☕ ” पीने से 20 दिन में छूट गई मेडिसिन, हुआ बड़ा लाभ

☕कई वैज्ञानिकों व डॉक्टरों द्वारा तैयार की गई 100% आयुर्वेदिक i Coffee से शुगर की भयंकर बीमारी से मिला आराम -NO Side Effect – Video देखें-