You are currently viewing Weather Update: पंजाब से लेकर हरियाणा तक 5 डिग्री तक बढ़ेगा पारा, IMD ने लू को लेकर जारी किया अलर्ट

Weather Update: पंजाब से लेकर हरियाणा तक 5 डिग्री तक बढ़ेगा पारा, IMD ने लू को लेकर जारी किया अलर्ट

नई दिल्ली: देश के कई हिस्सों में गर्मी ने समय से पहले ही दस्तक दे दी है। भारत मौसम विभाग (IMD) ने अगले कुछ दिनों में उत्तर भारत से लेकर महाराष्ट्र तक लू और भीषण तापमान की चेतावनी जारी की है।

मौसम विभाग की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, बिहार, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा, पंजाब और जम्मू-कश्मीर में दिन के तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस तक की वृद्धि दर्ज की जा सकती है। इसके अलावा, महाराष्ट्र के विदर्भ और मराठवाड़ा क्षेत्रों में भी भीषण गर्मी और शुष्क हवाएं चलने का अनुमान है।

विशेषज्ञों ने राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में लू चलने की प्रबल संभावना जताई है, जहां अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। दिल्ली-एनसीआर में भी तापमान में बढ़ोत्तरी के संकेत मिले हैं और आने वाले सप्ताह में गर्म हवाओं का प्रभाव तेज होने की आशंका है।

Weather Update: Temperatures will rise by 5 degrees from Punjab